सेवा भारती ने राशन सामग्री का वितरण किया


ग्वालियर। लॉकडाउन के कारण गरीब परिवारों के सामने खाने-पीने की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। घरों में राशन सामाग्री खत्म हो चुकी है। ऐसे में इन गरीब परिवारों की मदद के लिए सेवा भारती छात्रावास केदारपुर ने राशन सामग्री का वितरण सोमवार को रायपुर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लगभग 100 परिवारों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया। खाद्य सामाग्री में आटा, आलू एवं दाल आदि सामान था। यह सभी लोग मजदूर हैं और लॉक डाउन के कारण मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं। खाद्य सामाग्री वितरण करने में अध्यक्ष छात्रावास समिति जगदीश प्रसाद शर्मा, सचिव गिर्राज दानी और छात्रावास अधीक्षक अर्जुन दांगी शामिल रहे।