ग्वालियर.। सेवा भारती सरला विनोद प्रकाश वनवासी बालक छात्रावास केदारपुर की ओर से गत दिवस शिवपुरी लिंक रोड सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही हाथ धुलाने के लिए साबुन भी बांटे गए। इस मौके पर डॉ. आर.के. धाकड ने उपस्थित सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया कि हम किस प्रकार इस बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बाहर के व्यक्तियों को अपने बीच में नहीं आने देना है। यदि कोई व्यक्ति बाहर से हमारे बीच में आता है तो उसकी सूचना हमें तत्काल ग्वालियर प्रशासन को देना चाहिए।हमें हर 20 मिनट के बाद अपने हाथ साबुन से धोना चाहिए। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद शर्मा अध्यक्ष छात्रावास समिति, गिर्राज दानी सचिव छात्रावास समिति, डॉ.सुनील अग्रवाल, संदीप मित्तल, अर्जुन सिंह दांगी, सत्येन्द्र सिंघल, सतीश शुक्ला एवं राजू सेन आदि उपस्थित थे।
सेवा भारती ने बांटी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयां