ग्वालियर.। मध्य भारत शिक्षा समिति द्वारा संचालित माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने घर पर रहकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। छात्र-छात्राओं ने घर में रहकर ही पोस्टर बनाए और सोशल मीडिया द्वारा उन्हें प्रदर्शित किया, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। इन पोस्टर्स को कोई भी महाविद्यालय की फेसबुक प्रोफाइल पर देख सकता है। इसमें छात्र-छात्राओं ने कोराना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां, सरकारी निर्देशों के पालन करने के लिए प्रेरित करने वाले पोस्टर, सामाजिक समरसता को बढ़ाने में सहयोग देने तथा राष्ट्र हित में जारी विभिन्न निर्देशों का पालन करने के लिए लोगों को अपनी चित्रकारी के माध्यम से जागरूक कियाराष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अमित बसंल ने आम जनता से हर हाल में आपस में लॉकडाउन नियमों के तहत शारीरिक दरी बनाए रखने की अपील की है। इस प्रतियोगिता में रिया सिंह, भावना धाकड़, मानसी सक्सेना, मधुलिका जादौन, आकाश एवं मनीष शामिल थे।
पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक