मां के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर एसपी को किया मैसेज पुलिस ने की मदद

ग्वालियर। सर, मेरी मां 2 साल से कृत्रिक ऑक्सीजन पर जीवित हैं। हर 15 दिन में एक सिलेंडर चाहिए होता है। अभी लॉकडाउन है और बाहर पुलिस तैनात है। इस तरह एक युवक ने मदद के लिए पुलिस कप्तान नवनीत भसीन को मैसेज किया। एसपी ने तत्काल कम्पू थाना प्रभारी विनय शर्मा को अलर्ट किया। इसके बाद कम्पू पुलिस ने उसे निकलने की इजाजत दी। जिस पर वह सिलेंडर लेकर आया। बाद में कम्पू पुलिस व एसपी को धन्यवाद मैसेज भी दिया।
कम्पू स्थित माणिक की गोठ निवासी प्रभात आनंद प्रॉपर्टी डीलर है। उनकी मां आशा देवी आनंद मेडिकल कॉलेज से रिटायर्ड तकनीकीशियन हैं। वह हार्ट पैंशेंट हैं और पिछले 2 वर्ष से वह ऑक्सीजन पर ही जीवित हैं। हर 10 से 15 दिन में एक ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यक्ता पड़ती है। पर लॉकडाउन के चलते वह ऑक्सीजन खरीदने नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए गुरुवार को प्रभात आनंद ने एसपी नवनीत भसीन के हेल्पलाइन नंबर 7049110100 पर सीधे मैसेज कर दिया। एसपी ने मैसेज देख तत्काल प्रभात आनंद से बात की और उनको आश्वासन दिया कि पुलिस उनकी पूरी मदद करेगी। इसके बाद कम्पू थाना प्रभारी विनय शर्मा को मदद के लिए कहा। विनय शर्मा ने प्रभात आनंद से संपर्क किया। प्रभात ने सिर्फ बाहर निकलने की परमीशन मांगी। जिस पर कम्पू टीआई ने अपना एक सिपाही उनके साथ भेजा। इसके बाद प्रभात हजीरा स्थित एजेंसी पर पहुंचे और ऑक्सीजन सिलेंडर लिया। वापस लौटकर कम्पू थाना प्रभारी व एसपी ग्वालियर को मैसेज भेजकर शुक्रिया कहा।