भोपाल : कोरोना से बचाव और सुरक्षा के कार्य में जहां अधिकारी-कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग का अमला, पुलिसकर्मी, जन-प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि समर्पित भाव से जुटे हुए है, वही इस लड़ाई में नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएँ भी अपना योगदान दे रही है।
नीमच जिले में एनआरएलएम द्वारा गठित 71 महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं मॉस्क निर्माण कर जरुरतमंदों को वितरित कर रही हैं। इन महिलाओं द्वारा तैयार अब तक करीब 74 हजार 180 मॉस्क वितरित किए जा चुके हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा ग्रामीणों को नि:शुल्क मॉस्क वितरण गाँव-गाँव में किया जा रहा है।