लॉकडाउन के चलते दर्शकों के मनोरंज क लिए एक बार फिर से दूरदर्शन पर 'रामायण' और 'महाभारत' शुरू किया गया है। फैंस 'रामायण' और 'महाभारत' को उसी क्रेज से देख रहे हैं जैसे पहले देखा करते थे। शो शुरू होने के साथ इनके किरदार एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। वहीं शो से जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं। लेकिन क्या आप 'महाभारत' के उस किरदार के बारे में जानते हैं जो कभी स्क्रीन पर दिखाई तो नहीं दिया, लेकिन सुनाई दिया। अपनी आवाज के दम पर ही उसने लोगों के दिलों में जगह बनाई। आइए जानते हैं कौन है वो? बीआर चोपड़ा के महाभारत' में तो वैसे आपने सभी किरदारों को पर्दे पर देखा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि वो कौन है जो हमेशा ही ये कहता रहता है कि 'मैं समय हूं'। बता दें कि 'मैं समय हूं' आवाज के पीछे हरीश भिमानी है। हरीश भिमानी की इस आवाज ने लोगों के ऊपर अपना जादू चला दिया था। आइए जानते हैं कि कैसे हरीश की आवाज समय की आवाज बनीं। हरीश ने एक इंटरव्यू में बताया, एक शाम मुझे शो के कास्टिंग डायरेक्टर गूफी पेंटल का फोन आया कि बीआर के मैन स्टूडियो में आ जाना कुछ रिकॉर्ड करना है। मैंने पूछा क्या है तो उन्होंने बताया नहीं। क्योंकि आमतौर पर इस फील्ड में ये क्या रिकॉर्ड होने वाला होता है ये बताया नहीं जाता है। मैं स्टूडियो पहुंचा और मुझे एक एक कागज दिया गया। मैं उसे पूरा कर पाऊं उससे पहले ही मुझे बोला गया कि ये डॉक्यूमेंट्री जैसा लग रहा है। तो मैंने कहा हां और क्या है ये। उन्होंने मुझे बताया नहीं, तो मैंने फिर से किया। हरीश ने आगे कहा, मुझे फिर वहां से जाने को कहा गया। तब मुझे लगा कि शायद मैं सलेक्ट नहीं हुआ। लेकिन करीब तीन दिनों के बाद मुझे फिर से बुलाया गया और मैंने 6-7 टेक्स दिए। इसके बाद उन लोगों ने मुझे सब समझाया कि कैसे 'समय' को आवाज देनी है। तीसरी बार जब रिकॉर्डिंग हुई तो मैंने एक सुझाव दिया। आप लोग कह रहे हैं कि मैं आवाज बदलूं। लेकिन अगर मैं आवाज बदलूंगा तो वो मजाकिया हो जाएगी। इसकी गंभीरता खत्म हो जाएगी। उन्होंने आगे कहा, फिर मैंने कहा कि इसका टैम्पो बदला जाए। तो उन लोगों ने कहा सुनाओ। फिर मैंने जैसे मैं आमतौर पर गंभीरता से समझाकर बोलता हूं वो और आकाशवाणी के बीच का कुछ किया। फिर मैंने वैसे ही बोलना शुरू किया कि मैं समय हूं... बस फिर वो ही फाइनल हो गया।