ITM ग्लोबल स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस शुरू

ग्वालियर। अप्रैल से नए एकेडमिक सेशन की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन कोविड19 के खतरे को देखते हुए शिक्षण संस्थान अभी बंद हैऐसे में लॉकडाउन का असर स्टूडेंट्स की स्टडी पर न पड़े और वे घर पर ही नए सिलेबस को समझ सके और आवश्यक स्टडी कर सके, इसके लिए 6 अप्रैल से ही आईटीएम ग्लोबल स्कूल के ग्रेड 1 से लेकर ग्रेड 12 की स्टडी ऑनलाइन क्लासेस से कराई जा रही हैं। इसके माध्यम से आईटीएम यूनिवर्सिटी की तर्ज पर ही आईटीएम ग्लोबल स्कूल का सिलेबस और स्टडी मटेरियल ऑनलाइन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है। जिससे घर रहते हुए भी स्टूडेंट्स की स्टडी बिना किसी व्यवधान के सुचारू रूप्से चल सके। ग्रेड 1-12 के सारे सब्जेक्ट्स की क्लास इसके जरिए कंडक्ट की जा रही है। साथ ही स्पेशल सब्जेक्ट जैसे आर्ट एंड क्राफट, म्यूजिक, डांस की क्लासेस भी स्टूडेंट्स को जरिए स्कूल के सभी फैकल्टीज अपने लेक्चर रोजाना उस पर अपडेट कर रहे हैं। इस सॉफ्टवेयर में स्टूडेंट्स क्विज और टेस्ट ले सकते हैं। खासकर वेबीनार के जरिए फैकल्टीज और स्टूडेंट्स एक साथ ऑनलाइन क्लास में उपस्थित रहेंगे। फैकल्टी पहले से ही निर्धारित टाइम तक हर सब्जेक्ट की क्लासेस लेगी। खास बात यह है कि क्लास रिकॉर्ड होने के कारण स्टूडेंट्स बारबार भी उस टॉपिक को सुनकर समझने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस ऑनलाइन क्लासेस के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया है