ग्वालियर। पड़ाव थाना क्षेत्र में स्टेशन के बाहर आटो तलाश रहे सब इंसपेक्टर की पत्नी का चोर जवर से भरा पर्स पार कर ले गये।
पड़ाव थाना पुलिस ने बताया कि अटेर रोड भिण्ड निवासी अजय पुत्र राघवेन्द्र चौधरी पुलिस में यब इंस्पेक्टर के पद पदस्थ है और अभी शिवपुरी में तैनात है। बीते दिन वह अपनी पत्नी के साथ ग्वालियर आये थे। ट्रेन से उतरने के बाद वह रेलवे स्टेशन स्थित आटो स्टैण्ड पहुंचे और आटो तलाशने लगे। पत्नी को बैग और सामान के साथ छोड़कर वह आटो वालों से बात कर रहे थे तभी किसी ने उनके बैग में रखा ज्वेलरी का पर्स पार कर दिया। वारदात का पता उस समय चला जब वे वापस लौट कर आये तो बैग की चैन खुली देखकर शंका हुई और जैसे ही अंदर झांका तो उनके होश उड़ गये,क्योंकि बैग में जेवरात का पर्स गायब था। मामले का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।