ग्वालियर। भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक 28 फरवरी से एक मार्च तक आयोजित की गई है। यह तीन दिवसीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम केदारपुर शिवपुरी लिंक रोड पर होगी।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली प्रतिनिधि सभा की बैठक में लगभग ९०० प्रतिनिधि भाग लेंगे, जो देश के आसाम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, जम्मू काशमीर, से लेकर केरल , गुजरात, उत्तर प्रदेश , राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, आदि से आयेंगे। इससे पूर्व 27 फरवरी को एक कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में किसान संघ की गतिविधि का लेखा जोखा लिया जायेगा। इसके साथ ही किसानों की समस्याओं पर विचार कर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे। इन प्रस्तावों में मुख्यत: लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिलना, पराली जलाने के संदर्भ में फसल बीमा आदि समस्याओं पर विचार होगा। उन्होने बताया कि भारतीय किसान संघ के संस्थापक दंत्तोपंत ठेगडी का जन्म शताब्दी वर्ष है इसके उपलक्ष्य में भारतीय किसान संघ के माध्यम से अनेक प्रकार के कार्यक्रम, किसान संगोष्ठी,महाविद्यालयीन विद्यार्थी सम्मेलन कार्यक्रम तैयार किये गये हैं। इसकी भी प्रतिनिधि सभा बैठक में विचार किया जायेगा। महामंत्री चौधरी ने बताया कि अगामी दिनों में होने वाले जैविक कृषकों के सम्मेलन पर भी चर्चा की जायेगी। प्रतिनिधि सभा में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अध्यक्ष बसवेगोडा उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर 29 फरवरी को साढे चार बजे से अचलेश्वर मंदिर से एक शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इसमें सभी प्रतिनिधि सभा के सदस्य मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठक महेश चौधरी तथा भवानीशंकर शर्मा भी मौजूद थे।