भोपाल में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के टंकी पर चढ़ा छात्र

भोपाल।बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में पीएचडी में हुए फर्जीवाड़े की शिकायत अनेकों बार पिछले 40-50 दिन से लिखित एवं मौखिक रूप से कुलपति एवं कुलसचिव को की जा चुकी है। कुलपति, कुलसचिव एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने और हर बार छात्रों को भगाने की बात पर कारण न्याय की उम्मीद लिए आखिरकार एक छात्र परेशान और प्रताड़ित होकर विश्वविद्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे।