ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान ग्वालियर, के छात्र अजीत सिंह का चयन स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टॉप्स) की मिशन ओलम्पिक सेल (एमओएस) ने टॉप्स अर्थात टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम के लिए कर लिया हैं।
टॉप्स युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार, की प्रमुख कार्यक्रमों में से हैं जो कि शीर्ष भारतीय खिलाडिय़ों वित्तीय सहायता के साथ सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करता हैं जिससे कि खिलाड़ी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। खिलाडिय़ों का चयन विश्व भर में चल रहें विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे ओलम्पिक, पैरालम्पिक, वल्र्ड चैपिंयनशिप, एशियन गेम्स, एशियन चैपिंयनशिप में उनके लगातार 3 वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता हैं। उल्लेखनीय हैं कि अजित ने इस वर्ष वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैैंडप्रिक्स, 7वें चाइना ओपन एथलेेटिक्स प्र्रतियोगिता, बीजिंग 2019, चीन में ज्वेेलिन थ्रो इवेेेंट के एफ-46 वर्ग (शरीर के किसी भी ऊपरी भाग, मांशपेशियां की कमी व निष्क्रियता) में स्वर्ण पदक तथा वल्र्ड पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप 2019 दुबई में ब्रांज मेडल जीत कर देश का मान बढ़ाया हैं अजित के इसी प्रदर्शन का नतीजा हैं कि उनका चयन टापस में हुआ। अजीत ने टापस में चयनित होने पर संस्थान के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा, एलएनआईपीई प्रशासन, कोच, सीनीयर्स, जुनियर्स, साथियों व अपने परिवार का आभार प्रकट किया।
एलएनआईपीई के छात्र अजीत सिंह टॉप्स के लिए चयनित