ग्वालियर में सूत्रों के मुताबिक, पांच दिन पहले ज्योतिरादित्य, उनकी मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शिनी, बेटा महाआर्यमन और बेटी अनन्या राजे का कोरोना टेस्ट हुआ था। प्रियदर्शनी और बेटा-बेटी की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि ज्योतिरादित्य और उनकी मां की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। इसके बाद से ही दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल भर्ती हैं। भाजपा की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे। लॉकडाउन के दौरान वे दिल्ली में ही थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां को बुखार और गले में इंफेक्शन, दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती; अस्पताल द्वारा रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई